श्रुतिस्मृतिपुराणानां आलयं करुणालयं। नामामिलोककल्याणं शिक्षणस्थानं परम्॥
ब्रह्मावर्त क्षेत्र का अग्रगण्यीय NLK Academy एक ऐसा शिक्षण संस्थान जिसने वर्तमान के शैक्षणिक मूल्यों को नयी दिशा प्रदान की है। संस्थान की भव्य इमारत क्षेत्र की शिरमौर सी प्रतीत होती है। विद्यालय प्रांगण में प्रवेश करते ही, बाल सुविधा और सुरक्षा के सम्मलित भाव अभिभावक को अनायास ही घेर लेते हैं। विद्यालय के बहुआयामी और दीर्घ शिक्षणकक्ष स्वागत सा करते प्रतीत होते हैं। विद्यालय प्रांगण के मध्य में स्थापित देवालय हमारी सांस्कृतिक मूल्यों की धरोहर सा जान पड़ता है, जिसे विद्यालय परिवार नें बहुत ही सहजता से संभाल रखा है। विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता वाले और ज्ञानसिंधु हैं, जिनकी प्रशंसा स्वयं उनके विद्यार्थी करते नहीं थकते। कोविड महामारी के प्रतिकूल समय में विद्यालय प्रबंधन ने जिस धैर्य और प्रबंधकीय कौशल से विषम आर्थिक क्षति के उपरांत भी विद्यालय का मनोबल बढाये रखा है वह प्रशंशनीय एवं वंदनीय है। इन सबसे ऊपर संस्थान की शैक्षणिक मूल भावना को मैं प्रणाम करता हूँ। समस्त क्षेत्रवासियों को एक बेहतरीन शिक्षण संस्थान देने के लिए NLK GROUP को कोटिशः शुभकामनाएँ एवं साधुवाद!!
WhatsApp us